सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-थाना रेउसा क्षेत्र में19नवम्बर2017को रविवार की सुबह करीब8बजे बिसवा रोड पर बेकाबू मारुति वैन की टक्कर से दो बाइक सवारो में एक की मौके पर मौत हो गई।एक नाजुक हालत में जख्मी हो गया।जख्मी को रेउसा सी एच सी केंद्र ले जाया गया।जंहा पर नाजुक हालत में रिफर कर दिया गया। बिदित हो कि थाना लहरपुर के ग्राम नगई मल्लापुर निवासी रामहरख पुत्र परागी लाल पोरवाल17नवम्बर को रेउसा थाना के ग्राम रसूलपुर निवासी नवीन पुत्र दिनवन्ध अपने दामाद के घर आये थे।19नवम्बर 2017की सुबह नवीन गाड़ी न0यूपी34एबी9851से ससुर राम हरख को घर छोड़ने के लिये निकला।बाइक नवीन चला रहा था। बेकाबू रेउसा से यूपी32 h h(0954)मारुति वैन ने पीछे से बिना हेलमेट के बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारदी।जिससे रामहरख50पुत्र परागीलाल की मौके पर मौत हो गई।तथा नवीन26पुत्र दीनबन्धु गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।सूचना पर घटना स्थल पर 100गाड़ी 1815के आरक्षी दरोगा बीरेंद्र सिंह सुशील यादव,रेउसा पुलिसआदि लोग पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत करते हुये शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।मरूति वैन को अपनी अभिरक्षा में लेलिया गया हैं।