सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा सीतापुर स्थानीय कस्बे में लगातार बेखौप चोरो का तांडव जारी है।चोरियो का सिलसिला थमने का नाम ही नही लेरहा है।आये दिन चोर कही न कही धावा बोलकर घरों,स्कूलों का निसाना बनाकर खाकी वर्दी को चुनौती देते रहते है।पुलिस उनतक पहुंचने मर नकाम सवित हो रही है।बताते चले आज बीती रात रेउसा के निर्मानाधीन अकसोहा में रघुनाथ इंटर कालेज में लगी दो सोलर प्लेट अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।जिनकी कीमत लगभग25000 की बताई जारही।इसी कड़ी में स्थानीय तंबौर रोड सामुदायिक केंद्र के निकट कस्बा रेउसा निवासी छोटेलाल उर्फ छोटई पुत्र रामगुलाम के घर मे रविवार की रात बेखौप चोरों ने पीछे से प्रवेश कर घर मे एकलाख की रखी नगदी,70किलो मेंथायल,4जोड़ी पायल,2जोडीझुमकी(झाला)5मटर माला,जेवर,चांदी समेत पीड़ित के अनुसार करीब ढाई लाख का माल पार कर ले गये।ग्रह स्वामी को सुबह जानकारी होने पर पुलिस को दोनो घटनाओं की सूचना पीड़ितों द्वारा देदी गई।