सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
रेडक्रास सोसायटी सीतापुर ने 80लोगो को बांटी बाढ़ राहत सामग्री।रेउसा बिकास खण्ड के बाढ़ राहत चौकी मारूबेहड़ में बुधवार की शाम करीब4बजे रेडक्रास सोसायटी सीतापुर टीम के द्वारा80बाढ़ कटान पीड़ित पर आदमी, लोगो को एक सोलर लैम्प,कम्बल,वर्तन सेट,सोलर प्लेट,चटाई,स्टोप,तिरपाल,आदि का वितरण भेदभाव करके ग्रामीणों को किया गया।सत्यराम,सुरेश,नई बस्ती संकर,जदुराई, रूपा, महाराजा, जलपत्ता,आजाद पुरवा के कमलेश,संतू,हरद्वारी,इतवारी आदि लोगो कहना है।रेडक्रास सोसायटी सीतापुर द्वारा जो 1नवम्बर दिन बुधवार2017को बाढ़ राहत सामग्री उन लोगो को दी गई।जो प्रधान,तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों,दलालो के करीबी थे।स्थानीय लेखपालों,कानूनगो,नायब से सेटिंग कर चुनिंदा लोगो की लिस्ट पहले से तैयार की गई थी।लोगो ने यंहा तक बताया कि एक एक घर मे पिता से लेकर बाबा,पोतों तक सभी को बांटी गई।जो वास्तव में कटान पीड़ित थे जिनको मिलना चाहिए उनको नही दिया गया।अरे तहसील के अधिकारी कर्मचारी सेट थे।क्या सोसायटी के अधिकारियों को देखना था।कौन पात्र/कौन अपात्र है।जिस हिसाब से वितरण किया गया।उससे तो पूरी की पूरी दाल ही काली थी।नाम न छापने पर दबी जुबान से यंहा तक लोग कह रहे थे।कि अगर किसी ने सोसायटी टीम के अधिकारियों से बड़ी बमुश्किल से पहुंचकर कहा भी तो टीम के अधिकारी कर्मचारियों ने कहा हम क्या करे।हमने समान तहसील के व स्थानीय कर्मचारियों को समान सौप दिया है।उन्ही से जाकर कहो।ओ वही जिसको चाहेंगे उसी को देंगे।लिस्ट उन्ही लोगो ने तैयार की है।ये जो चित्र समान सहित देख रहे है ये सामान एक ही व्यक्ति का है।