नई दिल्ली: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने रेप की बढ़ती घटनाओं पर एक बेहद ही शर्मिंदगी भरा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये सही है कि राज्य में बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन रेप की घटनाएं रोकने के लिए सरकार हर घर में ताला नहीं लगा सकती। उन्होंने कहा कि सरकार एक-एक घर के अंदर ताला लगाएगी क्या? कहना बड़ा आसान है, अपराध बढ़ रहा है पर इसमें क्या किया जा सकता है? वह चार साल की एक बच्ची के साथ उसके नौकर द्वारा रेप की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। राजस्थान के माणक चौक पुलिस थाना क्षेत्र में एक नौकर ने अपने मालिक के घर में 4 साल की बच्ची को आइस्क्रीम का लालच देकर उसके साथ रेप किया था। पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा लगाए गए आरोप कि पुलिस के लचर रवैये की वजह से राज्य में अपराध बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि, हां यह सच है कि राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन कांग्रेस को इस मुद्दे पर सियासत नहीं करनी चाहिए, बल्कि राज्य सरकार को सुझाव देना चाहिए और उन्हें गाइड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्वैलर के घर उसका नौकर जाता है और अगर वो बच्ची से रेप करता है तो उसमें पुलिस और सरकार क्या कर लेगी? उन्होंने कहा कि सरकार अपराध रोकने के लिए घर-घर पुलिस तैनात नहीं कर सकती।