केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेलवे के लिए बजट को पिछले साल के1,100 करोड़ रुपए से बढ़ाकर इस साल 3,600 करोड़ रुपए कर दिया गया. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि गोयल ने चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ जंक्शन और गोमती नगर स्टेशनों का पुर्निवकास, मलहौर( लखनऊ) में ओवरब्रिज और आलमनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार समेत कई परियोजनाओं की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए बजट व्यय को पिछले साल के 1,100 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़ाकर 3,600 करोड़ रुपए कर दिया गया है. गोयल ने कहा कि आज घोषित परियोजनाओं का ही खर्च 3,600 करोड़ रुपए है. मंत्री ने कहा कि लखनऊ स्टेशन की साफ-सफाई के मानक पहले से बेहतर हुए हैं जिसे देखकर उन्हें खुशी हुई.
रेल मंत्री ने कहा कि पूरे देश के स्टेशनों और 12000 रेलगाड़ियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है. इसी के साथ ही हर ट्रेन और स्टेशन पर फ्री वाईफाई लगेंगे. लखनऊ के सांसद और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने सिस्टम में संरचनात्मक और प्रक्रियात्मक परिवर्तन किए हैं. ये परिवर्तन छोटे हैं लेकिन उनका प्रभाव बहुत बड़ा है. वह लखनऊ को एक विश्वस्तरीय शहर बनाना चाहते हैं, इसके लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.