लखनऊ, दीपक ठाकुर । 19 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है इस वजह से उमीदवार जोश खरोश के साथ ताबड़तोड़ रैलियां और जन सभाएं कर रहे हैं जो ठीक भी पर उनके इस जोश से जनता को कितनी तकलीफ पहुंचेगी ये भला वो क्यों नहीं सोचते उनकी इसी सोच से हर रोड शो के दौरान जाम लगने से लोग परेशान होते है तो वहीँ बीच सड़क पर आयोजित जान सभा में तो पूरा रास्ता ही बाधित कर दिया जाता है।
ऐसा नजारा गुरूवार को हरदोई रोड पर भी देखने को मिला जिसमे उम्मीदवार की चुनावी रैली ने ना सिर्फ घण्टों रास्ते को अवरुद्ध रखा बल्कि उस दौरान आचार संहिता की भी खूब अनदेखी की गई।।जाम की स्थिति तो इतनी भयावह थी की कई स्कूल वैंन काफी देर उसमे फसी रही और बच्चे परेशान हुए।
ऐसा ये कोई पहला वाकया नहीं है जब उमीदवार की जनसभा और रोड शो लोगों के लिए मुसीबत बनी हो हर बार ऐसा ही नज़ारा हर जगह देखने को मिलता है इन सबको देख के यही लगता है कि कमाल है हम जो लड़ाई जनता की सेवा के लिए लड़ रहे है उसी में जनता की अनदेखी हो रही है कुछ तो सोचो उमीदवारों या भोकाल दिखा के ही वोट पाना आपने सीख रखा है।
माना मि मतदान की उलटी गिनती चालू हो गई तीसरे चरण में कितनो के भाग्यों का फैसला होना बाकी है सब की मेहनत भी इसके पीछे काफी लगी ही होगी पर इस तरह की गलत योजना से कही पासा ही ना पलट जाए इसका भी तो ख्याल रखिये।
जनसंपर्क कीजिये वोट मांगिये जितना चाहे रोड शो कीजिये बस इतना ख़याल रखिये की इससे जनता को तकलीफ ना हो और ना ही कानून का उलंघन हो।।
हर उम्मीदवार यही उम्मीद लगाए रहता है कि जनता उसको वोट दे जीत की उनको चाहत होती है पर उनकी चाहत किसी की आफत ना बन जाए इसका तो ख़याल कीजिये।।।