28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

​रोटी का साइज स्केल से नापता था पति, 20 सेमी से छोटी बड़ी होने पर पत्नी की करता था धुनाई

क्या कभी आपने खाना खाते समय किसी को रोटी का साइज स्केल लेकर नापते देखा है। आप कहेंगे, भला यह क्या बात हुई, कोई रोटी का साइज भी नापता है क्या। लेकिन जनाब, इस दुनिया में एक से बढ़कर एक लोग पड़े हुये हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही पति की कहानी बताने जा रहे हैं जो खाना खाते समय बाकायदा स्केल लेकर रोटी का साइज नापता, और जरा भी छोटी बड़ी होने पर पत्नी के साथ मारपीट करता।

Third party image reference
खाना खाते समय स्केल लेकर बैठता था

महाराष्ट््र के पुणे में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर प्रताड़ता का आरोप लगाते हुये कोर्ट तलाक के लिये आवेदन किया है। महिला का कहना है कि उसका पति उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। यहां तक कि उसके पति ने रोटी का साइज 20 सेमी तय कर रखा है, खाने खाते समय वह स्केल लेकर रोटी को नापता है और जरा भी अंतर होने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। इतना ही नहीं एक्सेल शीट में घर में क्या क्या काम किया उसकी पूरी सूचना भी पति को देनी पड़ती है।
हर काम के लिये तय था समय
पायल नाम की इस महिला का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2008 में हुई थी। उनके एक बेटी भी है। लेकिन पिछले दस सालों से पति ने सिवाय प्रताड़ना के और कुछ नहीं दिया। पायल का कहना है कि पति ने दरवाजे पर सारे कामों की एक लिस्ट बनाकर चिपकाई हुई है, और एक मिनट भी आगे पीछे होने पर वह सीधे मारपीट करने लगता है।
पति ने कहा सारे आरोप झूठे
वहीं महिला के पति अमित का कहना है कि सारे आरोप झूठे हैं। पेशे से इंजीनियर अमित का कहना है कि इस तरह से झूठ फैलाकर वह मुझसे पैसे ऐंठना चाहती है। यह बिल्कुल झूठ है कि मै रोटी को नापता था। वहीं हर काम के लिये टाइम टेबिल बनाने की बात को स्वीकार करते हुये अमित का कहना है कि ऐसा इसलिये करता हूं ताकि हर काम समय पर हो, साथ ही घर का बजट भी मेंटेन रहे।
की थी लव मैरिज
अमित का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ भला ऐसा क्यों करेगा, जबकि शादी से पहले 8 महीने तक हम लिवइन में रहे हैं। यदि मैं इतना ही गलत था, तो क्या आठ महीनों में वह मुझे समझ ही नहीं पायी और यदि समझ गई थी, तो फिर शादी क्यों की।
यही नहीं अमित का कहना है कि शादी के लिये पायल ने खुद उसे प्रपोज़ किया था, साथ ही कहा था कि यदि मैने उससे शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी। खैर अभी दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है, और आगे क्या होगा यह कोर्ट के निर्णय पर निर्भर करता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें