सीतापुर,न्यूज़ वन इंडिया– लखनऊ से सीतापुर बस स्टेशन की ओर जा रही रोडवेज़ बस नं यूपी 31 टी 4071 ने आगे चल रही मारुती 800 कार नं यूपी 78 जेड 2377 में पीछे से एक के बाद एक लगातार तीन बार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट कर थोड़ी दूर तक सड़क पर ही रगड़ती हुई चली गई और फिर सीधी हो गई। हादसे के समय कार में सिर्फ चालक ही मौजूद था जोकि पूरी तरह से सुरक्षित है।
बस का चालक मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से सीतापुर की ओर आ रही रोडवेज़ बस ने हाईवे-24 पर वैदेही वाटिका के पास आगे चल रही मारुती 800 कार में कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी पलटकर थोड़ी दूर तक रगड़ने के बाद सीधी हो गई। बताया जाता है कि गाड़ी में उस समय सिर्फ चालक ही था, चालक अब सुरक्षित है। बस का चालक मौके से फरार हो गया।