लखनऊ, दीपक ठाकुर। लखनऊ उत्तर की सीट सपा के पाले से बीजेपी की झोली में कैसे आये इसके लिए लखनऊ उत्तर से भाजपा प्रत्याशी नीरज बोरा ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। शनिवार को नीरज बोरा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यापारियों के साथ सीधा संपर्क साधा और सरकार में आने के बाद उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
नीरज बोरा ने व्यापारियों के मध्य जहाँ एक ओर केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना की तो वही नोट बंदी के फायदों पर भी खूब तालियां बटोरी। नीरज बोरा ने इस मौके पर विपक्षीय पार्टियों पर बेवजह सरकार को परेशान करने का भी आरोप लगाया।
नीरज बोरा और भाजपा के लिए व्यापारियों का जोश देख कर तो यही लग रहा है कि भाजपा लखनऊ उत्तर की सीट सपा के लिए फिर से पाने की राह मुश्किल तो है पर नामुमकिन न हो इसके लिए सपा के उम्मीदवार को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
बहरहाल अपने अपने क्षेत्रों में जा कर जनता को अपने पक्ष में करने का दौर शुरू हो गया है तालियां सभी के भाषणों पर बज रही है और समर्थक भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनका उम्मीद वार ही विजयी होगा अब बाज़ी कौन मारेगा ये तो समय बताएगा।।