28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

​लखनऊ की हाजी कालोनी में खत्म हुआ एनकाउंटर पर छोड़ गया कई अनसुलझे सवाल…

लखनऊ,दीपक ठाकुर।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को जो घटना घटी वो कई ऐसे सवालों को छोड़ गई जिसके जवाब जल्द से जल्द ढूंढ लेना हमारे देश की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पहला सवाल ये कि लखनऊ की हाजी कालोनी में 6 माह से रह रहे आतंकियों की भनक लगने में इतनी देर क्यों लगी? दुसरा की आतंकी मौत के इतने साजो सामान लेकर प्रदेश की राजधानी में कैसे घुस गए? तीसरा सवाल ये कि कौन है जो ऐसे अपने देश में आतंकियों को पनाह देने का काम कर रहा है?
सिर्फ ये तीन सवाल ही ऐसे नहीं हैं जो हमें विचलित करते है बल्कि ऐसे तमाम कई सवाल हैं जो उस वक़्त बहुत अखरते हैं जब हमारे देश में आतंकी के होने की खबर सुनने में आती है।

हाजी कालोनी में जो हुआ उससे प्रदेश ही नहीं पूरा देश स्तब्ध रह गया। लखनऊ में इस तरह की आतंकी मुटभेड़ शायद पहली बार देखने को मिली जहाँ घनी आबादी में अपनों के बीच कोई अपनों के ही जान का दुशमन छिपा बैठा था।

आतंकी सैफुल्ला लगभग 14 घंटे की जद्दोजहद के बाद ए टी एस के हत्थे तो चढ़ गया पर मुर्दा जिसके साथ ही कई सवाल भी फिलहाल अनसुलझे  रह गए जिनका ज़िक्र हम पहले कर चुके हैं।
हाजी कालोनी में ए टी एस की कार्यवाही काबिले तारीफ़ रही कि घनी आबादी के बावजूद आतंकी को मृत ही सही पर कब्ज़े में ले लिया गया पर इतना मलाल ज़रूर रह गया कि ज़िंदा हाथ आता तो हमारे लिए अच्छा होता इतनी मेहनत के बावजूद उन सवालों के जवाब अपने साथ ले कर आतंकी चला गया। 
अब पुलिस के लिए ये बड़ी चुनौती है कि बाकी के आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकडे और उनसे वो राज़ उगलवाये जो सैफुल्ला नहीं बोलना चाहता था। यहाँ उन खुफिया तंत्र के लिए भी सवालिया निशान ये है कि कैसे कोई आतंकी इतनी आसानी के साथ हमारे बीच आ कर रहने लगता है क्या करती है हमारी पुलिस और उसके ख़ुफ़िया तंत्र क्योंकि हमारे देश में जिस तरह की आतंकी घटनाएं हो रही है उससे ये नहीं लगता है कि व्यवस्था में कही न कहीं बड़ी चूक हो रही है सब कुछ होते हुए भी हम शुरुआत में कमज़ोर क्यों पड़ रहे है ये सोचने की बात है और उनको तलाशने की भी ज़रूरत है जो ऐसे लोगों को शरण दे रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें