लखनऊ मेट्रो (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य को मेट्रो रेल का तोहफा देने जा रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक के साथ मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे। लखनऊ मेट्रो को सुबह 11.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
बुधवार 6 सितंबर से लखनऊ मेट्रो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
फोटो में देखें:
ख़ास बातें:
लखनऊ मेट्रो कुल 2000 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई है। यह अब तक की पहली सबसे कम खर्चे में बनकर तैयार हुई मेट्रो है।
इस मेट्रो में रोज़ाना करीब 30 हजार यात्री सफर कर सकेंगे।
पहले चरण की यह मेट्रो सेवा हर 7 मिनट में एक फेरा लेगी।
मेट्रो सेवा का समय सुबह 6 बजे से रात 10.00 बजे तक रखा गया है।
90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड वाली लखनऊ मेट्रो शुरुआत में 40-45 किमी की गति से ही सफर करेगी।