लखनऊ, दीपक ठाकुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अभी लगभग ऐक माह का समय है पर उसकी तैयारी पूर्व वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी प्रारम्भ हो चुकी है जिसका आगाज़ आज 21 मई को विश्विद्यालय प्रांगण में हुआ।मानव चेतना एवम यौगिक विज्ञान संस्थान,लखनऊ विश्वविद्यालय एवम यूपी नेचुरोथेपी एन्ड योग टीचर्स एन्ड फिजीशियन एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित शुभारंभ समारोह में लख़नऊ विश्विद्यालय के कुलपति सहित कई प्रोफेसर भी मैजूद रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास का शुभारंभ किया।
विश्वविद्यालय में आयोजित इस समारोह में योग कराने के लिए लगभग 150 प्रशिक्षक मौजूद रहे साथ ही योग सीखने आये लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे जिनकी कुल संख्या लगभग 550 थी। प्रांगण में योग के कितने आसान होते हैं और उन्हें किस प्रकार करना चाहिए साथ ही किस योगासन से क्या लाभ मिलता है ये सभी बातें भी इस शिविर में बताई गई।
शिविर के पहले दिन का नज़ारा और लोगों का उत्साह देख कर इस बात का अंदाज़ा साफ तौर पर लगाया जा सकता है कि लोगों में योग को लेकर कितनी उत्सुकता है और सभी योग को अपने जीवन शैली में लाने के लिए कितने आतुर हैं।इस मौके पर आयोजन के संयोजक डॉक्टर अमरजीत यादव ने कुलपति महोदय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
विश्वविद्यालय में ये आयोजन नियमित रुप से सुबह 6 बजे से पराम्भ होगा जिसमें आप सभी भी समिलित हो सकते हैं आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजक डॉक्टर अमरजीत यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के समक्ष होने वाले योगा की ये तैयारी है जिसके माध्यम से एक क्रम में योग के विभिन्न आसनों को कराया जा रहा है।
अमरजीत यादव जी ने आप सभी से ये अनुरोध किया है कि इस माह योगा का लाभ लेने के लिए आप सभी योग शिविर में आमंत्रित हैं जो 20 जून तक हर सुबह 6 बजे विश्विद्यालय प्रांगण में लगेगा आइए और योग का लाभ उठाइये।