फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल‘ इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रेटिंग नहीं मिली और इसका असर इसके पहले दिन के कलेक्शन पर पड़ा। हालाँकि रिलीज़ के दूसरे दिन फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 38% की उछाल मारी।
दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.82 करोड़ रहा। अब तक फिल्म की कुल कमाई 4.86 करोड़ हो चुकी है। रविवार के चलते आज फिल्म का कलेक्शन और भी बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि इस हफ्ते की दूसरी रिलीज़ ‘सिमरन’ के मुकाबले इसका कलेक्शन कम है।
#LucknowCentral shows 38.24% growth on Sat… Fri 2.04 cr, Sat 2.82 cr. Total: ₹ 4.86 cr.