28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

​लखीमपुर खीरी:- जनपद लखीमपुर खीरी में चरम पर घूसखोरी!

https://youtu.be/m23_G4MVRu0


लखीमपुर खीरी:– जनपद लखीमपुर खीरी में आये दिन घुश्खोरों पे उंगली उठती हुई नजर आती है जिसके चकते घूसखोरी में पहले पलिया के कानूनगो साहब घुस लेते हुए पकड़े गए फिर धौरारा कोतवाली के दो सिपाही लकडकट्टो से घुस लेते पकड़े गए फिर निघासन में एक लेखपाल साहब भी इसी पड़ाव में आये और घुस लेते पकड़े गए अब एक और बात सुर्खियों में आयी है की रमियाबेहड़ स्वास्थ्य केंद्र में मौजीलाल नाम के व्यक्ति ने सरकारी इंजेक्शन लगाने के नाम से प्रति व्यक्ति से 20 रुपये लेता है बल्कि सरकारी अस्पताल में सारी दवाएं निशुल्क है कई सालों से चल रहा है यह सिलसिला मगर इसकी तरफ नही है किसी का ध्यान जिसके चलते गरीब लोग है बहुत परेशान।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें