28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

​लखीमपुर खीरी जेल में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

लखीमपुर खीरी जेलर ज्ञान प्रकाश ने जेल में बटवाई मिठाई

लखीमपुर खीरी,शरद मिश्रा:NOI। प्यार ही ऐसी चीज है कि किसी के भी दिल को जीता जा सकता है मगर आज कल हम देख रहे है कि यही प्यार लोगों के दिलों में सिर्फ स्वार्थ वस दिखाई पड़ता है जिसकी वजह है कि इंसान सिर्फ अपनी खुशी से खुश होता है न कि दूसरों की खुशी से अगर दुनियाँ की खुशियां देखना है तो लोगों की खुशी में सामिल होकर देखो।
मगर ये मिशाल कायम की है लखीमपुर खीरी जेल के जेलर ज्ञान प्रकाश ने जिन्होंने जेल में बंद कैदियों को अपने ही परिवार का हिस्सा माना है और जेल के अंदर उनको अच्छी ज़िन्दगी का पाठ भी सिखाया और यही वजह है कि जेल के स्टाप के साथ जेल के कैदी भी जेलर ज्ञान प्रकाश की सराहना करते नही थकते।

बताते चले कि आज थाना निघासन के गाँव सुरजीपुरवा  पोस्ट दौलतापुर की बंदी महिला अर्चना पुत्री संतराम जो 302, 504 व 506 भारतीय दंड संहिता जनपद खीरी के वाद में दिनांक 11/6/2017 से निरुद्ध है।

बंदी महिला अर्चना कारागार में दाखिल होने के समय गर्भवती थी  जिससे बीती रात को बंदी महिला अर्चना को कारागार में प्रसव पीड़ा होने के कारण जेलर ज्ञान प्रकाश को सूचित किया गया जेलर ने तुरंत चिकित्साधिकारी कारागार को बुलाया तो कारागार के चिकित्साधिकारी की सलाह पर महिला को जिला महिला चिकित्सालय खीरी में भर्ती कराया जहाँ रात्रि 03:08 पर पुत्री को जन्म दिया जिससे जेलर ज्ञान प्रकाश ने महिला के परिजनों को सूचित करवा दिया व खुशी जाहिर करते हुए पूरी जेल में मिठाई बटवाई व कैदी महिलाओं को खुशीयाँ मनाने के लिए उन्हें गाजे बाजे के लिए ढोलक व तबला दिलवाया जिससे महिलाओं ने संगीत गायन कर खुशी मनाई।

जेलर ज्ञान प्रकाश के इस कार्य को देख कैदियों से मिलाई करने गए लोगों ने काफी सराहना करते हुए कहा कि सच मे एक परिवार की तरह लोगों का ध्यान रखते है जेलर ज्ञान प्रकाश।।।।

सही कहा गया है कि इंसान अपने नाम से नही अपने काम से जाना जाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें