लखनऊ, दीपक ठाकुर। भारतीय जनता पार्टी की बागडोर थामे मोदी जी का काफिला जब यूपी के लखीमपुर पहुंचा तो वहां भी उनके भाषणों पर तालियों की गूंज सुनाई दी ये गूंज उत्तर प्रदेश में पिछले पांच साल के हिसाब किताब पर थी जो प्रधानमंत्री जी जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे थे।
मोदी अपने भाषणों के माध्यम से सपा कांग्रेस गठबंधन की धज्जियां उड़ाने का एक भी मौका नही चूक रहे थे उन्होंने गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर काम बोलता होता तो गठबंधन की आवश्यकता ना पड़ती।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि सपा सरकार ने केंद्र की मदद से कई योजनाओं को सिर्फ अपना नाम देकर फीता काट लिया पर ज़मीनी तौर पर वहां अभी तक कुछ नहीं कर पाए चाहे वो मेट्रो हो या मेदांता हॉस्पिटल।
नरेंद्र मोदी सिर्फ यहीं तक खामोश नहीं रहे उन्होंने चुनैती देते हुए कहा कि 11 मार्च के बाद वो यूपी के काम काज का चिठ्ठा खोलेंगे ।
उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि यदि भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तो किसानों से लेकर हर वर्ग को खुशियों की सौगात मिलेगी उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो जो काम किये है वो हिंदुस्तान के इतिहास में किसी ने नहीं किये हैं।
अपनी चुनावी जन सभा में प्रधानमन्त्री ने केंद्र की योजनाओं को गिनाया और जमकर तारीफ भी की साथ ही ये भी कहा कि इन योजनाओं से सबको लाभ मिलेगा खास तौर पर किसानों और गरीबों को इससे काफी लाभ पहुंचेगा।
नरेंद्र मोदी ने अपने हमलावर अंदाज़ में जिस तरह अखिलेश सरकार को निशाना बनाया है उससे तो यही लगता है की भजपा यूपी में बदलाव की पक्षधर है बस जनता के साथ देने का इंतज़ार है।
अब देखना ये है कि इन बातों का अखिलेश किस अंदाज़ में जवाब देगे क्या वो जनता को अपने काम के प्रति संतुष्ट कर पाएंगे या एक बार फिर केंद्र सरकार की नाकामी गिना कर इस मामले से पल्ला झाड़ लेंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी ने तो साफ़ कर दिया है कि अखिलेश की सरकार ने काम नहीं कारनामे किये हैं।