शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI।अब सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल अपने शहर लखीमपुर के राजापुर में खुल गया है।यह विद्यालय प्रारम्भिक चरण में नर्सरी से कछा सात तक चलेगा।प्रतिवर्ष एक एक सेमेस्टर बढ़ाया जाएगा।जिसे 12 तक ले जाया जाएगा।
लखीमपुर में खुल रहे इस स्कूल की खासियत यह है कि इसमें डिजिटल क्लासेज,लैंग्वेज लैब्स,सहित अत्याधुनिक लेबोरेटरीज सुविधाएं,सुस्सजित लाइब्रेरी सहित वैश्विक पाठ्यक्रम शामिल है।जिसे स्वीडन,फ़िनलैंड और यूएस से डिज़ाइन किया गया है या मेल खाता है। यहाँ पर 40 से अधिक गतिविधियों के लिए प्लान्स है,जिसमे स्विमिंग पूल,तीरंदाज़ी,विभिन्नखेल,डांस,ड्रामा,और सीनियर स्कूल्ज में घुड़सवारी शामिल है।यह स्कूल सत्र २०१८-२०१९ के लिए २अप्रैल से अपने क्लास शुरू करेगा।
शहर के पेरेंट्स अपनी जिज्ञासाओं और फीस सहित किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्कूल के नम्बर्स ७८००००२१०१/२/३पर फोन कर सकते हैं।
उपरोक्त जानकारी आज शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री श्रीवत्स वाईस चेयरमैन जयपुरिया ग्रुप ,आशीष कुमार गुप्ता,सुश्री नवनीत कौर ने दी।
इस दौरान प्रबंधतंत्र सहित लखनऊ के कॉलेज के छात्र छात्राओं ,प्रिंसिपल ने भी अपने विचारों से पत्रकारों को अवगत कराया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि फ़िनलैंड के शिक्षामंत्री द्वारा जयपुरिया स्कूल को ‘बेस्ट स्कूल इन द वर्ल्ड’और इंडिया एजुकेशन कांग्रेस द्वारा’बेस्ट के-१२स्कूल इन इंडिया ‘पुरष्कार दिया गया है।यूनिवर्सिटी ऑफ बार्कले द्वारा प्रदर्शित पहला इंडिया का स्कूल भी है।कालेज के ९९फीसदी विद्यर्थियों ने प्रथम श्रेणी में एग्जाम पास किये हैं।३वर्षो में १००० से अधिक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी विद्यार्थी जीत चुके है।देश भर में जयपुरिया ग्रुप के १३विद्यालय है।सत्र२०१८-२०१९से नए ७स्कूल्ज बढ़ रहे हैं, जिन्हें २०२०तक ५०करने का लक्ष्य है।विद्यार्थियों ने सेंट पीटर्सबर्ग में स्पेस कैम्प में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती है।१६देशो में अंटार्कटिका तक अभियानों का नेतृत्व किया है और हार्वर्ड यूनिवर्सिटीमे पूर्ण स्कालरशिप प्राप्त किये हैं।