आईपीएल में इस बार बैंगलोर की हालत बहुत ख़राब हैं. आईपीएल में सबसे मजबूत बैटिंग लाइन अप होने के बाद बंगलौर पॉइंट टेबल में 7 वें स्थान पर हैं. बंगलोर की ताकत ही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गए हैं. टीम के बल्लेबाज़ मैदान पेर रुक नहीं पा रहें हैं.
टीम की गेंदबाज़ी भी कुछ ख़ास नहीं रही हैं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद टीम का प्लेऑफ में खेलना अब लगभग नामुकिन हो गया हैं.
अगर बंगलौ को अभी भी प्लेऑफ में जगह बननी हैं, तो उन्हें आने वाले 5 मैच को अच्छे अंतर से जीतना होगा. टीम कोलकत्ता के खिलाफ सिर्फ 49 रन बना कर आउट हो गई थी. जिससे टीम का नेट रन रेट भी काफी ज्यादा गिर गया था. टीम का नेट रन रेट इस समय सिर्फ -1.401 का हैं.
अगर बैंगलोर अपने लगातार 5 मैच जीत लेती हैं. तो भी उसके सिर्फ 15 पॉइंट्स होंगे और उन्हें प्लेऑफ में खेलने के लिए और टीम के हारने की भी दुआ करनी होगी.
बैंगलोर के होने वाले अगले 5 मैच
पुणे बनाम बैंगलोर
बैंगलोर बनाम मुंबई
बैंगलोर बनाम पंजाब
बैंगलोर बनाम कोलकाता
बैंगलोर बनाम दिल्ली
ऐसे में बैंगलोर के होने वाले ये मैच काफी कठिन है, जिसमे उन्हें कोलकत्ता, मुंबई जैसे टीमों से भी टक्कर लेनी हैं. अगर बैंगलोर को आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बननी हैं तो उसे ये 5 मैच अच्छे अंतर से जितना होगा. ताकि उसके नेट रन रेट भी सुधर जाएँ.
बंगलौर का सामना जब पुणे से होगा तो उन्हें पता होगा, कि उनकी एक हार उन्हें इस सत्र से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. उनके लिए पुणे के खिलाफ मैच करो या मरो की स्थिति वाला होगा.