हाल ही में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई. रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी में शामिल होने से पहले कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लखनऊ कैंट से विधायक थी. फिर इसी विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर यादव परिवार की बहु अपर्णा यादव को पटखनी दी.
उन्होंने बागपत में आयोजित मोदी सरकार के तिन साल पूरे होने के कार्यक्रम में लोगो से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में अपराधियों को संरक्षण देने वाले नेताओं को चिन्हित किया जायेगा. अगर सरकार नेताओं को चिन्हित कर कार्रवाई करती है तो उनके लिए झटके से कम नही है.कानून व्यवस्था सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. 6 महीने का समय दीजिये कानून व्यवस्था सुधर जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि सहारनपुर कोई नेता नही जाए. वही लोगो के बीच यही सवाल आपस में चलता रहा कि पिछली सरकार में तो कानून व्यवस्था खराब थी ही लेकिन वर्तमान सरकार में जो हो रहा है वो पिछली सरकार से कही ज्यादा ही है. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
तो वही दूसरी तरफ सपा राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि हम तो बदनाम थे, लेकिन यह सरकार क्यों उन अच्छे कामों को जारी नहीं रख पा रही है, जो हमने शुरू किए थे.