नमस्कार दोस्तों स्वागत है,आपका मेरी नई पोस्ट पर अगर आपने हमें फॉलो नहीं किया है. तो पीले रंग के बटन को दबाकर फॉलो कर ले ऐसी पोस्ट सबसे पहले देखने के लिए.
मनुष्य को अपने जीवन में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिन कठिनाइयों के बारे में पता नहीं होता. उसी तरह जो आपसे सच्चा प्यार करता है,वह आपसे सीधा बोल नहीं सकता. लड़का हो या लड़की सभी को अपनी इज्जत का लिहाज होता है. इसीलिए इशारों में अपने प्यार का इजहार कर देते हैं.
search google
आज हम आपको लड़कियों के इशारों के बारे में बताने जा रहे हैं. जब लड़की को किसी से प्यार होता है,तो उनके प्रति उनका स्वभाव होता है. चलिए शुरू करते हैं,ज्यादातर हमारे दोस्त विद्यालय के होते हैं. दोस्ती कब प्यार में बदल जाए पता नहीं चलता है. जब कोई लड़की आपसे प्यार करती है,वह किसी ना किसी तरह से आपसे बातचीत करना शुरु कर देती है. आपके माता-पिता भाई-बहन की तारीफ करने लग जाती है. लड़की के इशारे को अब दोस्त समझकर इनकार कर देते हैं.
आपकी गंदी बात को किसी से शेयर ना करना,बात करते समय अचानक से शर्म आ जाना यह सारे हमें मिलते हैं. लड़कियां कभी किसी को धोखा देना नहीं चाहती है. पर समय और जिंदगी उनको मजबूर कर देती है. अगर आपके दोस्त में अचानक से कोई नया बदलाव आए तो उसको पहचानने की कोशिश करें.
दोस्तों आशा करता हूं,कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. दोस्तों कमेंट में जरूर बताना कि आपको पहला प्यार कब हुआ था,और पोस्ट को लाइक करना और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना धन्यवाद.