28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​लड़के की नीम से लटकती मिली लाश ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेख शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र  के  ग्राम पंचायत कठवा के अंतर्गत रानीपुरवा में एक लड़के की फांसी से लटका कर हत्या कर दी गई, रानीपुरवा निवासी रामगोपाल रावत के पुत्र ढेबा की अग्‍‍यात लोगो द्वारा हत्या कर दी गई, लड़के की उम्र 16 वर्ष , ग्रामीण के अनुसार मृतक की कोई दुश्मनी, प्रेम प्रसंग, का मामला नहीं , मृतक शाम को बकरी चराने के लिए घर से निकला था साथ में मछली पकड़ने का भी कार्य करता था, लाश एक नीम के पेड़ पर लटकती हुई , तौलिए पर  लगा था खून, जिस पेड़ पर लटका हुआ था उस पेड़ की मोटाई से साफ़ अंदाज लगाया जा स्खता   है उसको देख कर लगता कि ये कोई आत्महत्या नहीं एक सोची समझी हत्या , लाश गाँव से 500 मीटर की दूरी पे एक खेत में नीम के पेड़ से लटकी हुई  मिली. अज्ञात ने मार कर लटकाया, पुलिस मौके पर पहुच कर जांच कर रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें