लखनऊ, दीपक ठाकुर। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी का सदुपयोग कैसे हो इसके लिए हर स्कूल इस मौके पर समर कैम्प का आयोजन कर बच्चो की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम करते है जिसमे स्कूली बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लेते है निजी स्कूलों में इसके लिए शुल्क लिया जाता है पर सरकारी स्कूल ने इस बार जो पहल की है वो काबिले तारीफ है।हम बात कर रहे है चौक स्थित दिगम्बर जैन जूनियर गर्ल्स हाई स्कूल की जहां इन दिनों बच्चियों को डांस की शिक्षा दी जा रही है।
सरकारी स्कूल के स्तर को सुधारने और बच्चों की प्रतिभा को निखारने का ये जो प्रयास है इसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है दिगम्बर जैन स्कूल में आयोजित इस कार्यशाला में जब हम गए तो वहां का नज़ारा काफी नृत्यमय लगा।स्कूली बच्चियां अपने डांस के हुनर को निखारने के लिए वो सारे स्टेप कर रही थी जो उनकी डांसिंग गुरू लवीना बता रही थी।
लवीना जैन टंडन ने हमसे हुई बातचीत में बताया कि इस स्कूल में उन्होंने 15 दिन का डांसिंग कैंप लगया था जिसमे स्कूल की बच्चियों ने उत्साह के साथ पार्टिसिपेट किया उनका कहना था कि आयोजन की सफलता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने इसे आगे भी जारी रखने का विचार कर रहा है।लवीना जैन वैसे तो स्कूल में शिक्षिका नही हैं पर उन्होंने खुद के डांसिंग हुनर को कई बार ऐसे बच्चों को दिया है जिनमे उन्हें लगता है कि उनके अंदर डांस की छिपी प्रतिभा है यही वजह रही कि उन्होंने इस स्कूल को बिना किसी हिचकिचाहट के अपना समय दिया और बच्चियों की प्रतिभा को निखारा।