28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​लव-जेहाद के शक में जिस किसान को उतारा मौत के घाट, उसके बेटे ने सुनाई दहला देने वाली दास्तां

यूपी के बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में लव जिहाद के शक में हुई हिंसा मामले में गायब लड़की और लड़के को पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा गया। लड़का अपने किसी रिश्तेदार के यहां लड़की को लेकर रह रहा था। इस मामले में एसएसपी ने पहासू की थानाध्यक्ष किरनपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि इस मामले में मृतक बुजुर्ग के परिवार पर गांव से पलायन के लिए भी अराजतत्वों द्वारा जोर डाला जा रहा है।


मुस्लिम बुजुर्ग गुलाम मोहम्मद की हत्या के बाद से सोही गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। असुरक्षा और दहशतगर्दी को मुद्दा बनाकर अराजकतत्व मृतक के परिवार को गांव छोड़ने के लिए उकसा रहे हैं। वहीं, बुधवार सुबह थाने पहुंचे पीड़ित परिवार को पुलिस ने आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा के  पुख्ता इंतजाम हैं। सोही गांव में बुजुर्ग की हत्या के बाद किए जा रहे भ्रामक प्रचार के बीच मृतक के परिवार के लोग बुधवार सुबह थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही खुद को असुरक्षित बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।


स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कुछ लोग मृतक के परिवार को गांव छोड़ने के लिए उकसा रहे हैं ताकि गांव से पलायन करने के बाद फिजा को बिगाड़ने के लिए हवा मिल सके। यहां तक कि पीड़ित परिवार को पहासू कस्बे में जमीन दिलवाने का प्रलोभन देकर गांव छोड़कर वहीं बसने की बात कह रहे हैं।


मंगलवार को गुलाम मोहम्मद मौत से पहले उस आम के बाग की रखवाली कर रहा था ‌जहां उसने अपनी जिंदगी के कई साल बिता दिए। उस दिन करीब सात से आठ भगवा गमछाधारी लोग आए और मोहम्मद को मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गए। पास ही एक खेत में ले जाकर उसे इतना पीटा कि उसकी कई हड्डियां टूट गईं और कई गहरे घाव छाती व अन्य जगहों पर लगे।


हालांकि इतना घायल होने के बाद भी गुलाम मोहम्मद में इतनी जान बची थी कि उसे आम के बाग के मालिक अनिल शर्मा को फोन किया और अपने बारे में बताया। अनिल को उसे ढूंढने में आधे घंटे लग गए फिर वो उसे लेकर अस्पताल गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।


गुलाम मोहम्मद के परिवार के अनुसार उसकी मौत गांव में एक हफ्ते पहले हुई एक घटना से संबंधित है। जब पड़ोस में रहने वाला 26 साल का लड़का युसुफ खो गया।


पहले सबको लगा था कि युसुफ अपने दोस्तों से मिलने गया होगा क्योंकि वह कई दिनों बाद साउदी अरेबिया से आया था। ये बात तो बाद में सामने आई कि वो पास के गांव फजलपुर की एक हिंदू महिला के साथ भाग गया है।


अपनी शिकायत में मोहम्मद के बेटे वकील अहमद ने आरोप लगाया है कि उसके पिता को हिंदू युवा वाहिनी के 7-8 कार्यकर्ता उठा ले गए थे और उन्होंने गुलाम मोहम्मद को पीट-पीटकर मार डाला।
गुलाम मोहम्मद के बेटे वकील ने बताया कि जब उसे अपने पिता को पीटने की खबर का पता चला तब वह पुलिस स्टेशन में था। वह भागे हुए युवक और युवती वाले केस में पुलिस के सवालों का जवाब देकर उनकी मदद की कोशिश कर रहा था। उसने बताया मेरे चाचा का फोन आया उन्होंने बताया कि पिता जी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मैं पुलिस स्टेशन से ही एक कार लेकर गया लेकिन जब तक मैं अस्पताल पहुंचा मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी थी। उन्हें मार दिया गया क्योंकि वह मुस्लिम थे।
मृतक बुजुर्ग के बेटे वकील ने तो ये भी कहा कि युसुफ के परिवार से हमारा कोई लेना-देना नहीं है और ना ही उसके भागने से। वकील ने बताया कि गांव में मुस्लिमों के ‌सिर्फ चार परिवार ही हैं और वो सभी परिवार पुलिस की मदद कर रहे थे युसुफ और उसके साथ भागी लड़की को ढूंढने में
गुलाम मोहम्मद की पत्नी का तो ये भी आरोप है कि उसके पति को ले जाने से पहले हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने गांव में महिलाओं के साथ हाथापाई भी की थी। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें