सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI
लहरपुर सीतापुर बड़ी खबर लहरपुर क्षेत्र के बेहटी मोहल्ले की निवासी सीमा रस्तोगी जोकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में एनम की पोस्ट पर तैनात थी जिनकी लहरपुर क्षेत्र के चौधरी मार्केट में रस्तोगी आभूषण के नाम से सोने चांदी की दुकान भी है आज 7:00 बजे के आसपास वह दुकान से अपने नौकर रामू रस्तोगी सन ऑफ जगन्नाथ के साथ घर को आ रही थी
बताया जा रहा है उनके पास लगभग एक लाख रुपया 1 किलो चांदी और आधा किलो सोना साथ में था घर के पास पहुंचने से पहले रास्ते में ही 3 बाइक सवार लोगों ने इनका घेराव किया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें तीन गोली सीमा
रस्तोगी और एक गोली उनके नौकर को लगी लुटेरों ने उनके पास मौजूदा सारा सामान लूट लिया और फरार हो गए घटना के तुरंत बाद मरीज को सी एच सी लाया गया साथ ही साथ पुलिस को सूचना देने के बाद भी 40 मिनट के बाद पहुंचे घटना स्थल पर नहीं पहुंचे कोतवाल योगेश शाह सी एच सी परिसर में यह बात बनी रही चर्चा का विषय पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते घटना लहरपुर कोतवाली पुलिस एक कटघरे में आकर खड़ी हो गई है
घटना में घायल हुई सीमा रस्तोगी की इलाज़ के दौरान मृत्यु हो गई है