28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​लहरपुर ,ब्लाक प्रमुख सरला देवी की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी राबिया बेगम की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक !

 सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक अति आवश्यक बैठक ब्लाक प्रमुख सरला देवी की अध्यक्षता में एवं खंड विकास अधिकारी राबिया बेगम की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक में जहां एक और विकासखंड के अधिकांश क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि सहित कई सदस्य जिला पंचायत भी उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल वर्मा ने भाजपा की नीतियों की जमकर आलोचना की वहीं क्षेत्र के विकास हेतु कई प्रस्ताव पारित कर बैठक की सार्थकता को सिद्ध किया उन्होंने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों इंगित करते हुए कहा कि यदि आप लोग सदस्य क्षेत्र पंचायत को साथ में लेकर अपने गांव और क्षेत्र के विकास के संबंध में प्रस्ताव पारित करें और उसमें से सदस्य क्षेत्र पंचायत को भी सहभागी बनाकर कार्य करें तो निश्चित रूप से आपके गांव का चहुमुखी विकास हो सकता है उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ उठकर क्षेत्र के विकास हेतु लोगों से कार्य करने की अपील की बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी राबिया बेगम ने देश की सबसे महत्वपूर्ण योजना भारत स्वच्छता मिशन पर प्रकाश डाला व ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से उन सभी परिवारों को चिन्हित कर जिन घरों में शौचालय नहीं है अतिशीघ्र शौचालय निर्माण कराए जाने की पुरजोर वकालत की इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के निराश्रित बेसहारा पात्र गृहस्थी कार्ड धारक व बिना छत वालों को प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित कर प्रवक्ता व मानक के अनुसार आवास निर्माण कराने की भी बात कही उन्होंने चित्र में बन रही सड़कों की गुणवत्ता को भी मानकाअनुसार निर्धारित का निर्माण करने की बात कही इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत उत्तम शर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष रमा निकेत सिंह तोमर सुधाकर मिश्रा मनोज कुमार गुप्ता उर्फ मिंटू राकेश वर्मा कमल किशोर मिश्रा अरविंद कुमार मोईन खान मोहनलाल लव कुश कुमार सर्वजीत वर्मा डॉ राजेंद्र राकेश कुमार धर्मेंद्र प्रताप नाग रमेश वर्मा, दुलारे सहित क्षेत्र के प्रधान गण व सदस्य क्षेत्र पंचायत उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें