आप कार चला रहे हो, कार में बढ़िया गाना भी चल रहा है। मौसम सुहावना है, मतलब मजा ही मजा। अचानक सामने पुलिस का चेकपोस्ट और सारा मजा किरकिरा, उस समय आप सोचते हैं, यार लाइसेंस तो घर भूल गया अब क्या करूं तो भाई लोग आपका भाई बताएगा आप क्या करो अगर चालान से बचना है तो बाकि पैसा की बहार है तो कोई बात ही नहीं। तो जरूरतमंद भाइयो, मोदी जी हैं ना अपने बिल्कुल फुल ऑन भारत को अमेरिका बनाकर छोड़ेंगे। रोज नई-नई टेक्नोलोजी को भारत में वायरल कर दे रहे हैं। अब हमारे प्रधानमंत्री जिस चीज पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं वो है डिजिटल लॉकर। अरे भाई ये कोई बैंक का लॉकर नहीं है। ये तो डिजिटल लॉकर है। मोदी जी ने अइस लॉकर को काम दिया है कि जितनी भी मेरे भाइयों और बहनों हैं उनके सबके डॉक्यूमेंट हैं संभाल कर रखना। जरूररत पड़ने पर दो मिनट में डॉक्यूमेंट हाजिर होने चाहिए। तो लॉकर भी अपने काम में लग गया है। भाई लोग आप भी यूज कर लो। कहीं पुलिस पकड़े तो सीना तान के दिखा देना लाइसेंस। अब आप सोच रहे हो कि ये डिजिटल लॉकर बनेगा कैसे, तो फिक्र की बत्ती बनाओ और ध्यान से सुनो। डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए https://digitallocker.gov.in पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर की जरूरत होगी। क्योंकि आधार ही बताएगा आप कुछ फर्जी नाम पता तो नहीं डाल दे रहे हो। इसके बाद साइट पर साइनअप करने के लिए आधार नंबर मांगा जाएगा और दो विकल्प यूजर के वैरिफिकेशन के लिए उपलब्ध होंगे। पहला ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड जिसपर क्लिक करते ही आपको आधार कार्ड में दिए गए मोबाइल नंबर पर ये पासवर्ड आ जाएगा। अगर आप दूसरा विकल्प मतलब अंगूठे का निशान चुनते हैं तो एक नया पेज खुलेगा बिल्कुल रंग बिरंगा जहां आपको उंगलियों के निशान पर अपने अंगूठे का निशान लगाना होगा। अगर निशान असली है तभी यूजर का वैरिफिकेशन हो पाएगा और इसके बाद आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट कर पाएंगे इसके बाद आप का लॉकर तैयार है,उसमें आप अपने पढ़ाई के डॉक्यूमेंट, नौकरी या फिर घर के कागज सब के सब स्कैन करके डाल दो और जरूरत पर निकाल लो।