रुपईडीहा,बहराइच(सन्तोष मिश्रा)NOI :- जनपद के विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरहिया के मजरा सोरहिया गाँव मे हाईवे से सटा एक ऐसा सरकारी भवन बना हुआ है जिसके बारे मे किसी को भी नही पता कि यह भवन किस विभाग का है। ग्रामीणों को भी इस भवन के बारे में कोई जानकारी नही है कि यह भवन किस विभाग का है। सोरहिया गाँव के हाईवे के निकट लाखों की लागत से निर्मित यह भवन आज खंडहर मे तब्दील होता जा रहा है। मरम्मत तो दूर की बात है, कोई भी विभाग इसे अपनाने को तैयार नही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह किस विभाग का है और कैसा भवन है किसी को कोई पता नही है।इस बारे में आज तक किसी को कुछ पता नही लग पाया है। वहीं ग्राम प्रधान सोरहिया बलदेव प्रसाद का कहना है की वर्ष 2005-10 के मौजूदा प्रधान अमर बहादुर यादव की प्रधानी वर्ष मे एक कार्यदायी संस्था द्वारा इस भवन का निर्माण कराया गया था।उक्त कार्यदायी संस्था द्वारा भवन निर्माण के बाद भी इस भवन को किसी विभाग को हैंडओवर भी नही किया गया है। लाखों की लागत से बना यह काफी दिनो तक लावारिस ही पड़ा रहा। धीरे धीरे यह भवन खानाबदोश और अपराधी लोगों का निवास स्थल बन गया। देख रेख व मरम्मत के अभाव में यह भवन खंडहर होता जा रहा है। लगभग दस वर्ष बीतने के बाद भी यह भवन लावारिस ही है। कोई विभाग इसे अपना मानने को तैयार नही। कुल मिलाकर यह लाखों की लागत से बना भवन आज भी जिम्मेदारी के इन्तजार में जीर्ण शीर्ण होता जा रहा है।