सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर विकास खंड एलिया तहसील महोली प्रार्थीनी प्रेमावली पुत्री रंग धीर निवासी निजामपुर मजरा देवई प्रार्थी के गांव के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित पात्र सूची के अंतर्गत प्रार्थी का नाम चयनित होने के बाद भी प्रार्थी को उपरोक्त योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है । जबकि अपात्रों को जिनका स्वतः पहले से ही निजी पक्का आवास बना हुआ है फिर भी उसी को प्रधान के द्वारा योजना का लाभ दिया जा रहा है उदाहरण तोड़ पर श्री बनवारी पुत्र गमारीन निवासी देवई है जबकि प्रार्थी के पास आवास ही नहीं है प्रधान द्वारा लाभार्थी को जो आवास दिया जा रहा है उसमें भारी रकम लाभार्थियों से वसूला जा रहा है ग्राम सेक्रेटरी वह प्रधान की मिलीभगत से अवैध तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला किया जा रहा है,
प्रार्थनी ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थनीय अपनी हकीकत बताई मुख्य विकास अधिकारी प्रार्थिनी को आश्वासन दिया है की जांच कर प्रधान व सेक्रेटरी पर कार्यवाही की जाएगी ।