28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

​लालू का हल्लाबोल आज: ममता और अखिलेश देंगे साथ, नजरें शरद यादव पर

पटना के गांधी मैदान में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की “देश बचाओ, बीजेपी भगाओ” रैली है. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस रैली के जरिये से लालू और उनका परिवार केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. इस रैली में टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे. लेकिन सबकी नजरें शरद यादव पर टिकी होंगी.

लालू-तेजस्वी की होर्डिंगों का अंबार
आरजेडी की “देश बचाओ, बीजेपी भगाओ” रैली की होर्टिंगों से पटना शहर पटा पड़ा है. तैयारियों का जायजा खुद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लेते दिखाई दिए. रैली को लेकर पूरा पटना पार्टी के हरे रंग के बैनर और पोस्टर से पटा है. शहर में कई जगह तोरणद्वार लगाए गए हैं. लालू और तेजस्वी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स से पटना रंगा नजर आ रहा है.

बाढ़ प्रभावित जिलों से भी पहुंच रहे समर्थक
राज्यभर से आरजेडी के तमाम समर्थक पटना पहुंच रहे हैं. राज्य के 20 जिलों में बाढ़ का भीषण कहर है मगर उसके बावजूद भी कोशिश की जा रही है कि इन प्रभावित जिलों से भी आरजेडी के ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को पटना के गांधी मैदान में रैली के लिए बुलाया जाए. राज्य के चारों तरफ से बसों, ट्रेनों, निजी वाहनों के अलावा नाव से भी समर्थकों को पटना लाया जा रहा है.

पार्टी समर्थकों के लिए पूरा इंतजाम
आरजेडी के जो भी समर्थक पटना पहुंच रहे हैं उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम पार्टी के 80 विधायक, सात पार्षद और तीन सांसदों के जिम्मे है. कार्यकर्ताओं के रहने के लिए बड़े-बड़े शामियाने लगाए गए हैं. भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है.

पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूले
सुरक्षा के लिहाज से इस रैली के लिए तकरीबन 7000 पुलिस के जवानों और 1000 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है. प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं.

मायावती और सोनिया नहीं करेंगी शिरकत
इस रैली में मायावती और सोनिया गांधी शिरकत नहीं कर रही है. हालांकि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को रैली में शामिल होने के लिए भेजा है. हालांकि सबकी नजर शरद यादव पर है. अगर वो लालू के मंच पर दिखे तो जेडीयू से उनका पत्ता साफ होना तय है.

ममता और अखिलेश भी होंगे रैली में
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस रैली में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा सीपीआई के डी. राजा और डीएमके के टी.के.एस इलानगोवान भी शामिल होंगे, तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रैली में दिखेंगे.

केंद्र और नीतीश के खिलाफ हमला
रैली में लालू एक तरफ जहां केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके परिवार को बेनामी संपत्ति के मामले में फंसाने का आरोप लगाएंगे. वहीं दूसरी ओर भागलपुर के सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर सियासी हमला होना तय है.

लालू की रैली को अखिलेश संबोधित करेंगे
लालू प्रसाद यादव द्वारा 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन रैली को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संबोधित करेंगे. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव रैली में शामिल होने के बाद दो बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें