28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

​लालू की गिरफ्तारी के बाद रघुवंश प्रसाद बोले- हम तेजस्वी यादव का नेतृत्व नहीं मानते…

रांची । चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया। इसके बाद उन्हें पुलिस ने कस्टडी में ले लिया, जिनकी सजा पर फैसला 3 जनवरी को आएगा। इस मुद्दे को लेकर राजद नेता रघुवंश प्रसाद यादव ने कहा कि वह अब इस लड़ाई को हाईकोर्ट से लेकर सड़क तक लेकर जाएंगे। लेकिन जब इस दौरान रघुवंश प्रसाद यादव से पूछा गया कि क्या अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आप लोग अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे, तो बिफरे अंदाज में रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा- क्या तेजस्वी-वेजस्वी…हम किसी को नहीं मानते। लालू यादव की इस लड़ाई के लिए हम सड़कों पर उतरेंगे। राजद का हर कार्यकर्ता अब लालू बनेगा।
इस दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह सब किया धरा पीएम मोदी का है। एक ही मामले में एक को जेल और दूसरे को बेल ये कैसे हो सकता है। इस कथित घोटाले में जग्गनाथ मिश्र को अगर बरी कर दिया गया है तो लालू यादव को क्यों सजा सुनाई गई है। यह सब साजिश है। लालू परिवार को पिछले कुछ समय से लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हम सीबीआई की इस कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें