राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव बीजेपी के खिलाफ पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 27 अगस्त को रैली करने जा रहे हैं. लालू यादव भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली करने जा रहे हैं जिसमे बीजेपी के तमाम विरोधी पार्टीयों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उनका प्रयास सफल होता भी दिख रहा है कई पार्टी के मुखिया अपनी सहमती जाता दी है.
इस क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का भी नाम जुड़ रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने राजद सुप्रीमों के तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. मिली जानकारी के मुताबिक़ लालू प्रसाद के तरफ हाथ बढाते हुए कहा है कि लालू यादव इस लड़ाई को सांप्रदायिक ताकतों से अकेले नहीं लड़ सकते हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी लालू यादव के रैली में शामिल हो सकते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार उन्होंने अगर सीमांचल को उसका अधिकार दिया जाए, बिहार के मुस्लिमों के जीवन में बदलाव लाया जाए तो उनकी पार्टी इस जंग में साथ देने को तैयार है. गौरतलब है कि पिछले विधासभा चुनाव में उनकी पार्टी सीमांचल में अपने प्रत्याशी उतारे थे हालांकि महागठबंधन के कारण उनके उम्मीदवारों को कोई खास सफलता हासिल नहीं हुआ था.