लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। सरकारी पैसे को गलत तरीके से निकाले जाने वाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी तो मान लिया गया है पर सज़ा कितनी होगी इसका फैसला कल यानी 6 जनवरी को सुनाया जाएगा।
दूसरे दिन हुई बहस के दौरान लालू प्रसाद यादव के वकील ने उन्हें कम से कम सज़ा दी जाने का अनुरोध किया है। वकील कहते हैं कि लालू की उम्र 70 वर्ष की हो गयी है और उनकी किडनी भी खराब है जिस कारण उनकी सज़ा में नरमी बरती जाए।
लालू सहित सभी आरोपियों के फैसले पर बहस का दौर तो आज खत्म हो गया अब कल का दिन ये बता देगा कि अदालत किसके तर्क को तवज्जो देगी।वैसे लालू प्रसाद यादव के प्रशंसकों से जज साहब पहले ही दुखी हैं जैसी खबरे आ रही हैं ऐसे में क्या लालू यादव लम्बी उम्र और बीमारी का हवाला दे कर सज़ा कम करवा पाएंगे या नही ये कल का फैसला बता देगा।