लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। लालू प्रसाद यादव के सुख भरे दिन बीत गए है फिलहाल तो ऐसा ही लगता है क्योंकि मनीलांड्रिंग केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें 90 लाख रुपये की गलत निकासी का दोषी ठहरा दिया है जिस पर सज़ा 3 जनवरी को मुकर्रर कर दी जाएगी और तब तक लालू का जेल में ही समय कटेगा ये उनके लिए बड़े दुख की बात है मगर भ्र्ष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के लिए शुभ संकेत।
लालू यादव ने दोषी करार दिए जाने के बाद ही भाजपा पर अपना गुस्सा निकाला और पार्टी को धूर्त बता दिया कहा कि वो भाजपा के षड्यंत्र का शिकार हो गए हैं।वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जी ट्वीट करते हैं कि लालू ने जो बोया था वही पाया है।लेकिन इस फैसले के बाद भाजपा के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जो कहा वो बड़ा दिलचस्प रहा उन्होंने तो एक तीर से दो शिकार कर दिए।
जेपी नड्डा ने आरजेडी के साथ साथ कांग्रेस पार्टी को भी भृष्टाचारी पार्टी घोषित कर दिया उनका कहना था कि लालू की सरकार कांग्रेस के ऑफिस से चलती थी उनका गठबंधन ही भ्र्ष्टाचार पर आधारित है।वैसे एक बात तो तय है कि लालू यादव इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जाएंगे लेकिन उनके लिए यहाँ दोषी ठहराया जाना उनको राजनैतिक लाभ ये देगा के वो अपनी करनी का ठीकरा भाजपा सरकार पर तब तक फोड़ते रहेंगे जब तक बिहार की सत्ता या देश की सत्ता में उनका अहम रोल नही साबित होगा।