राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बहन गंगोत्री का पटना में रविवार को निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से पूरे परिवार में शोक फैल गया है। जानकारी के अनुसार, लालू की सजा के ऐलान के बाद वह सदमे में चली गई थी। उन्होंने लालू की रिहाई के लिए दिनभर भगवान के समक्ष प्रार्थना की थी।
सजा के ऐलान के पहले गंगोत्री देवी ने यह कहा था कि उनका भाई कोई गलत काम नहीं कर सकता है। पैसे वाले लोगों ने उसको फंसाया है।
बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट द्वारा साढ़े तीन की सजा सुनाई गई और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।