28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​लाल किला हमला: 17 साल बाद लश्‍कर का संदिग्ध आतंकी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार


लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद कावा
खास बातें
लाल किले में हुए आतंकी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हुए थे

22 दिसम्बर 2000 को हुआ था लाल किले पर हमला

इस मामले में अदालत 11 दोषियों को सजा सुना चुकी है

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस और गुजरात एटीएस ने मिलकर लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद कावा को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. कावा लाल किला में हुए आतंकी हमले का आरोपी है. 22 दिसम्बर, 2000 को लाल किले में हुए आतंकी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में अदालत 11 दोषियों को सजा भी सुना चुकी है. इस केस की जांच के दौरान पता चला कि हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा ने 29 लाख 50 हजार रुपये की फंडिंग की थी. ये रकम मुख्य साजिशकर्ता आरिफ ने हवाला के जरिये बिलाल अहमद कावा के अलग-अलग बैंक खातों में डाली थी.

यह भी पढ़ें : मथुरा में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी, दिल्ली की जामा मस्जिद के होटलों पर पुलिस के छापे

कावा हमले के बाद से ही कश्मीर में छिपा हुआ था. गुजरात एटीएस का दावा है कि उसे जानकारी मिली कि बिलाल कश्मीर से दिल्ली आने वाला है. ये जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से साझा की गई और फिर दोनों के ज्वाइंट ऑपेरशन में आईजीआई एयरपोर्ट से 37 साल के बिलाल अहमद कावा को पकड़ा गया. जब लाल किला पर आतंकी हमला हुआ था तब बिलाल करीब 20 साल का था.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें