28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर फेंका गया जूता, देखें वीडियो

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जूता फेंकने का मामला समाने आया है।नवाज शरीफ एक सभा को संबोधित करने जा रहे थे इसी दौरान एक शख्स ने उन पर जूता फेंक दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब नवाज गरी साहू में जामिया नईमिया सेमिनरी के दौरे पर थे।

मुफ्ती मोहम्मद हुसैन नइमी की बरसी पर नवाज एक सभा को संबोधित करने जा रहे थे।पाकिस्तानी अखबार डॉन ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन पर जूता फेंकते एक शख्स नजर आ रहा है।
हालांकि इस घटना के बाद भी शरीफ ने अपना भाषण जारी रखा।शरीफ ने अपना भाषण छोटा रखते हुए संवेदना प्रकट की और आयोजकों को धन्यवाद कहा।

जूता फेंकने वाले शख्स को वहां मौजूद सभा में लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जोरदार पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने बताया कि जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान तल्हा मुन्नवर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर भी एक शख्स ने स्याही फेंक दी थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें