सीतापुर- अनूप पाण्डेय, विपिन अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
लहरपुर।कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात्रि में कोतवाली अन्तर्गत ग्राम मतुआ के पास लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को दो तमंचा और चार जिंदा कारतूस सहित पकड़कर जेल भेजा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इन्द्र जीत सिंह को मुखबिर की सूचना मिली। ग्राम मतुआ के पास देव स्थान पर कुछ लोग लूट के फिराक में है।कोतवाली प्रभारी इन्द्र जीत सिंह के नेतृत्व में भदफर चौकी प्रभारी धनन्जय सिंह ,उपनिरीक्षक राम औतार वर्मा,आरक्षी सुरेंद्र कुमार पाल, अवधेश बहादुर सिंह की टीम ने सूचना पाते ही मौके पर जाकर छापा मारी की।वहां दो लोग लूट की योजना बना रहे है। दोनों को पुलिस ने दबोच लिया।जिनके पास से 315 बोर के दो तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पूछताछ के दौरान उनकी पहचान राम बक्श पुत्र भूप निवासी सैतियापुर और प्रभाष पांडेय पुत्र स्वर्गीय जगदीश पांडेय निवासी मुगलपुर के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा।
लहरपुर।कोतवाली पुलिस ने ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर में सार्वजनिक स्थान पर तमंचा लहराते हुए लोगो को डराने के आरोप में एक को तमंचा सहित गिरफ्तार किया।
मंगलवार को कोतवाली प्रभारी इन्द्र जीत सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गोविन्द व पुलिस टीम ने ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर के अतीक पुत्र अमीनुद्दीन को तमंचा सहित गिरफ्तार किया और जेल भेजा
चित्र परिचय
लहरपुर कोतवाली प्रांगण में पकड़े गए तीनो अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम