लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2014 से लेकर विधानसभा चुनाव 2017 और उसके बाद निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार का मुह देखना पड़ा है। पार्टी की करारी हार से परेशान मायावती ने बसपा को दोबारा लाइन पर लाने के लिए कई बड़े फेरबदल भी किए। कई नेताओं की पार्टी से छुट्टी की तो कई ने खुद पार्टी से किनारा कर लिया। लेकिन इन सबके बावजूद बसपा हाशिये पर चली गई। एक एक बार फिर मायावती बसपा के संगठन में बड़े बदलाव के मूड में दिखाई पड़ रही हैं।
युवाओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मायावती एक बार फिर संगठन में कई बड़े बदलाव करने जा रही हैं। बसपा सुप्रीमों अब युवाओं को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देंगी। जिससे बहुजन समाज पार्टी में युवाओं की भागीदारी बढ़े। मायावती 50 प्रतिशत युवाओं को बसपा संगठन में जगह देंगी। मायावती ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उसमें ये निर्देश भी दिए। इसके साथ ही मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के काम का लेखाजोखा भी देखा। सूत्रों की अगर मानें तो मायावती कई पार्टी पदाधिकारियों के कामकाज से खुश नहीं हैं और जल्द ही उनकी छुट्टी कर सकती हैं।
कई लोगों की होगी छुट्टी
मायावती ने शनिवार को लखनऊ में बीएसपी कार्यालय लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की। इस बैठक में मायावती ने तमाम पार्टी पदाधिकारियों से अलग-अलग बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि संगठन को मजबूत बनाएं। इस दौराम मायावती ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिनका काम मेरी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा, उनकी छुट्टी होगी। मायावती ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों के काम की इसी तरह लगातार समीक्षा होती रहेगी। इस दौरान मायावती ने कहा कि जिन लोगों ने बसपी संगठन के लिए मेहनत की है उन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे। मायावती ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी में 50 प्रतिशत युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं की भी पार्टी में अहम भागीदारी होगी।
जी जीन से जुट जाएं बसपाई
मायावती ने पदाधिकारियों के साथ बुई इस बैठक में उपचुनाव को लेकर अपनी किसी रणनीति का फिलहाल खुलासा नहीं किया। पार्टी सुत्रों के मुताबिक मायावती इसके लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक करेंगी और उसके बाद कोई फैसला लेंगी। हालांकि मायावती ने पदाधिकारियों से ये जरूर कहा है कि अब 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। पार्टी के हर नेता को अब जी जीन से जुटना पड़ेगा। जिससे बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर बड़ी जीत मिल सके।