सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
बिसवाँ- नगर निकाय के चुनाव में समाजवादी पार्टी समर्थित सभी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने के क्रम में बुधवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद ने बिसवाँ पहुँच कर सपा प्रत्याशी शब्बीर नेता के पक्ष में वोट करने की अपील की।
चुनाव कार्यालय पर पहुँचने पर सपा प्रत्याशी के पुत्र माज़ शब्बीर ने अपने साथियों संग जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। स्वागत के पश्चात जिला अध्यक्ष सभी साथियो संग नगर के थवाई टोला, सब्जी मण्डी, मंगरहिया के सभी व्यापारियों व स्थानीय लोगों से शब्बीर नेता को वोट व सपोर्ट की अपील की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी हैं जो प्रदेश व देश को विकास के मार्ग पर ले जा सकती हैं। अखिलेश यादव अब तक के सबसे सफल मुख्यमंत्री साबित हुए हैं।
जन सम्पर्क के दौरान रिज़वान अहमद के साथ मो. माज़, क़ासिम अंसारी, शालू राइन, अनवर हबीब, हमज़ा जमाल सहित अनेकों लोग शामिल रहे।