सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा के ग्राम में शुक्रवार को एक किशोर को घर मे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया।जिससे किशोर की हालत बिगड़ गई।हालत विगड़ने पर किशोर को परिजनों द्वारा नजदीकी रेउसा सी एच् सी केंद्र लाया गया।जंहा पर कुछ देर तक इलाज किया गया पीड़ित किशोर के कथनानानुसार रिफर कर दिया गया।ज्ञात हो रेउसा के ग्राम लुधपुरवा निवासी कृष्णकांत16पुत्र नागेश्वर लोध(महत्तव)शुक्रवार को कुछ कॉम घर मे निपटा रहा था।कमरे में रखे बक्से के नीचे से किसी विशैले कीड़े ने क्रासना कांत के पैर में काट लिया।क्रासनाकांत ने सर्प काटने की बात अपने परिजनों को बताई।थोड़ी ही देर में कृष्ना की हालत बिगड़ने लगी।गम्भीर हालत में रेउसा लाये।रेउसा सी एच् सी के इलाज से असन्तुष्ट परिजनो ने बालक की हालत में सुधार न देखते कृष्ना कांत को महमोदबाद के किसी प्राइवेट क्लिनिक पर अपने साधन से लेकर चले गये।समाचार के लिखें जाने तक कोई अप्रिय घटना नही घटी थी।किशोर की हालत खतरे से बाहर थी।कृष्ना कांत के परिजन भी सांप काटने की बात को स्वीय कार करते।