अमेठी: योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वक्फ बोर्ड जमीनों की जांच कबीला को सौंपी गई है. उन्होंने आगे कहा 50 हजार से 1 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है. सीबीआई जांच के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा. क्क्फ बोर्ड की जमीन को डेवलप करेंगे.
मोहसिन रजा ने आगे कहा, ‘जमीनों से होने वाली आमदनी से मुस्लिम समाज का विकास करेंगे. सरकार ध्यान दे रही, सब दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. योगी सरकार ने ऐतहासिक फैसला लिया है. आपको बता दें कि वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्त हैं.
कहा जा रहा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने वक्फ बोर्ड के 6 सदस्य को हटा दिया. जीन सदस्यों को हटाया गया है उनमें पूर्व राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिज़वी, मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर, मुजफ्फरनगर कि अफशा ज़ैदी बरेली के सय्यद अज़ीम हुसैन, नजमुल हसन रिज़वी, अलीमा ज़ैदी को भी हटाया गया.