लखनऊ,दीपक ठाकुर। काफी समय से जो वक्फ बोर्ड अपलसंख्यको की अनदेखी कर कुछ लोगों के इशारे पर चल रहा था उसे सुधारने का बीड़ा राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने उठा लिया है। मोहसिन रज़ा जिस तरह बोर्ड का निरीक्षण कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि उनकी मंशा इस बात को लेकर साफ है कि वो वक्फ बोर्ड को उसी मोकामा पर ले जाएंगे जिसके लिए उसका गठन हुआ था।
अभी कुछ दिन पहले ही मंत्री मोहसिन रज़ा ने शिया वक्फ बोर्ड का औचक निरीक्षण किया तो वहां पाई गई अनियमिताओं पर खूब भड़के और सबको दुरुस्त करने के आदेश भी ढ़िये सबसे ज़्यादा नाराज़गी उनको इस बात की थी कि वहां कोई भी समय का पाबंद नही था और ना ही काम को लेकर सजग ऐसा देखने पर मोहसिन साहब ने जो मिला उसी को खरी खोटी सुनाई और अपना तौर तरीका बदलने की हिदायत दी साथ मे ये भी कहा कि निजाम बदल चुका है अब सुधार जाओ।
ऐसा ही एक औचक निरीक्षण प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रज़ा द्वारा बृहस्पति वार को सुन्नी वक्फ बोर्ड पर हुआ। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अंदर उन्हें एक काफी पुरानी कार खड़ी दिखाई दी जिसके अंदर क्या निकला ये जान कर सभी सन्न रह गए उस पुरानी कार में फाइलों का अम्बार लगा था और फाइलें वो थी जिनमे पुराने समय का काला चिट्ठा था ये मंज़र देख मोहसिन रज़ा इतने खफा हुए कि उन्होंने हज़रतगंज पुलिस बुला के इस मामले में एफ आई आर दर्ज करने के आदेश तक दे दिए।
मोहसिन रज़ा ने वहां काम कर रहे व्यक्ति को बुला कर वहां आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के समय के बारे में जानकारी ली और धूल से सनी फाइलों को खुद ही साफ करते नज़र आये वो इस बात को लेकर भी अचम्भित दिखे कि ज़रूरी कागजातों पर कितनी लापरवाही बरती गई अब तक।
खैर मंत्री जी का औचक निरीक्षण हर बार वक्फ बोर्ड की कलई खोलने में सफल होता दिख रहा है उनके द्वारा जैसी तस्वीर उन वक्फ बोर्डों से दिखाई दे रही है उससे तो यही लगता है कि अभी तक वहां काम पर कोई तवज्जो ही नही दी गई तवज्जो दी भी गई तो सिर्फ माल कमाने में जिस पर सरकार की अब पैनी नज़र है क्योंकि मंत्री मोहसिन रज़ा जो हैं।