28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

​वन क्षेत्राधिकारी खुटार रणवीर मिश्रा ने टीम सहित अवैध लकड़ी कारोबारी को लकडी भरी कार सहित धर दबोचा

लखीमपुर खीरी,​शरद मिश्रा:NOI:-सही कहा गया है कि इंसान अपने नाम से नही अपने काम से पहचाना जाता है जितने अच्छे कार्य उतनी ही ज्यादा पहचान।

हम बात कर रहे है वन क्षेत्राधिकारी खुटार रणवीर मिश्रा जो अभी खीरी जिले की लुधौरी रेंज में तैनात थे मगर अभी कुछ दिन पहले उनका स्थानांतरण शाहजहाँपुर जिले के खुटार रेंज में हुआ जहाँ उन्होंने जाते ही लकड़ियों का अवैध कारोबार करने वाले लकडकट्टो चोरों लगाम कसनी शुरू कर दी है।

वन क्षेत्राधिकारी रणवीर मिश्रा ने लुधौरी रेंज में भी अपराधियों पे ऐसी लगाम कसी थी कि लकडकट्टो के हौसलें पस्त दिखाई पड़ रहे थे कही भी किसी समय जंगलों पे गस्त के दौरान पहुँच जाना उनकी ड्यूटी के प्रति सच्ची लगन निष्ठा को दर्शाता है।

बताते चले कि वन क्षेत्राधिकारी खुटार रणवीर मिश्रा ने टीम सहित अवैध लकड़ी कारोबारी को लकडी भरी कार सहित धर दबोचा। खुटार रेंज वन क्षेत्राधिकारी रणवीर मिश्रा व फारेस्ट गार्डो का सयुक्त टीम मे शामिल अशोक चतुर्वेदी संदीप कुमार श्री कृष्ण यादव  ईश्वर चंद व राम पाल वन कर्मीयो ने मुखबिर की सूचना पर केशर पुर की तरफ से आने मार्ग के बेला तिराहे पर बीती रात २१/०७/२०१७ को रात्रि नौ बजे सामने से आरही मारूति कार सं  up 43 e 6697 को रोक कर तलाशी ली जिसमे कार सवार ने अपना नाम सुरेश कुमार शर्मा पुत्र गया प्रसाद शर्मा निवासी पलिया रोड कस्बा व थाना मैलानी जिला खीरी बता़या। पकड़ी गई अभियुक्त की कार से वन विभाग की टीम ने साल चिरान के 12 अदद सात लम्बे वरंगे व आठ अदद साल चिरान के पॉच फुट लम्बे बरगे बरांमद कर वन विभाग की टीम लकडी भरी कार को कब्जे मे लेकर सीज कर अभियुक्त को जेल  भेज दिया। वन क्षेत्राधिकारी ने बता़या कि पकडा गया अभि़युक्त अवैध लकडी का कारोबार मे लिप्त था। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया अवैध लकडी कारोबारियों पर धर पकड़ का अभियान जोरो पर है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें