28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

​वन विभाग का पुलिस टीम के साथ छापा

साखू की लकड़ी व बड़ी संख्या में चिरान हुआ बरामद
शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI-जिन वृक्षों से हमे प्राण वायु मिलती है जो हमारे आस-पास का वातारण साफ रखते है उन्हें कुछ क्षेत्र के वनमाफ़िया खत्म करने में लगे रहते है पेड़ों को काटने के लिए कानूनी नियम भी बनाये गए है जो उन माफियों के लिए कोई मायने नही रखते है।

बताते चलें कि कल देर शाम जनपद लखीमपुर खीरी के बेलरायां रेंज वन विभाग की टीम ने सिंगाही थाने की पुलिस व तिकुनिया थाने की के साथ रमोहल्ला निवासी वन माफिया रमेश वर्मा के घर छापा मारा मगर सूचना लीक हो जाने की वजह से वन माफिया भाग निकला।

जानकारी के लिए बता दें कि वनमाफ़िया के एक साथी को पुलिस ने मौके पर पकड़ा जिससे वनमाफ़िया के घर पर साखू के बोटे और भारी मात्रा में साखू के चिरान की लकड़ी बरामद हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार वनमाफ़िया रमेश वर्मा के ऊपर पहले से भी वनविभाग के मामले दर्ज है।
(वनमाफ़ियाओ के क्यों है इतने हौसले बुलंद)
वनमाफ़िया इस तरह जंगल से इतनी भारी मात्रा में कैसे लाते है बेसकीमती लकड़ियां कही वन कर्मचारी तो नही देते वनमाफ़ियाओ का साथ क्यों खेला जा रहा जंगल मे ये खेल।

ये कह पाना अभी मुश्किल है कि पार्क कर्मी वनमाफ़ियाओ का साथ दे रहे है या नही नही मगर इस तरह भारी मात्रा में जंगल से वनमाफ़ियाओ का लकड़ी लाना वनकर्मियों की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

news one india

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें