वन वृत धर्मशाला के अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा वन संरक्षण अधिनियम 1980 एवं वन अधिकार नियम 2006 पर 24 मई को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला बुधवार को प्रातः 10 बजे राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला के नवनिर्मित सभागार में आरम्भ होगी। कार्यशाला का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य सचिव वन तरूण कपूर करेंगे तथा इसकी अध्यक्षता प्रधान मुख्य अरण्यपाल शमशेर सिंह नेगी करेंगे। कार्यशाला में जिला कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना एवं चम्बा जिलों के लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारी भाग लेंगे।