फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की प्रोफेशनल ज़िदंगी के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइप के बारे में जानने के इच्छुक होते है। आप हम बॉलीवुड की एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफैंड नताशा दलाल के रिलेशन के बारे में बताने जा रहे है।
कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी कि वरुण और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के बीच का रिलेशन इन दिनों कुछ खास नहीं चल रहा। बताया तो यह भी जा रहा था कि दोनों के एक-दूसरे से बात तक करना बंद कर दिया है।
इन दोनों की बीच की दूरियां इस कदर बढ़ती दिख रही है कि नताशा ने वरुण को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है। इसको देखकर तो ऐसा ही लगता है कि शायद नताशा का दिल इस कदर टूटा है कि उन्होंने वरूण को अपने दिलों-दिमाग से ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया से भी निकाल फैंका है।