लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। यश राज बैनर के तले बनी हर फ़िल्म वैसे तो रोमैंटिक और सफलता की गारंटी वाली ही होती है लेकिन इस साल के अंत मे जो यश राज प्रोडेक्शन ने भारत वासियों को भेंट दी है वो वाकई लाजवाब है ये मैं खुद के अनुभव से कह रहा हूँ।31 दिसम्बर यानी 2017 का आखरी दिन घरवालों ने प्रोग्राम बनाया के क्यों ना साल की बिदाई कुछ यादगार लम्हों के साथ की जाए बस इसी सोच के साथ साल के आखरी दिन की सुबह फोन लगाया प्रतिभा टाकीज में जहां टाईगर ज़िन्दा है लगी थी,वहां बड़ी मुश्किल से हमे जुगाड़ पर 9 टिकट मिले समय था शाम तीन बजकर पैतालीस मिनट।
हम सब घर से बड़ी उत्सुकता में इस लिए निकले की उस फिल्म को देखने जा रहे हैं जिसने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है जो 200 करोड़ के क्लब में आ खड़ी हुई है।हम अपनी फैमली के साथ टाकीज पहुंचे तो मंज़र बड़ा ही भीड़ भाड़ वाला था फ़िल्म देख कर लौट रहे शख्स से जब हमारे भतीजे अनमोल ने पूछा कि कैसी लगी तो उसका जवाब था लाजवाब ऐसा एक ने ही नही बल्कि सभी निकलने वाले कह रहे थे खैर हमने उनकी बात पर कम भरोसा किया और खुद देखने के लिए अपनी सीट पर पहुंचा।
फ़िल्म शुरू होने से पहले हाल के पर्दे पर हमारा राष्ट्रगान बजा जिसमे सभी दर्शक खड़े होकर राष्ट्रगान गाते दिखाई दिए जिससे हौसला और बढ़ा फिर फ़िल्म शुरू हुई और सच बताऊं ऐसी इंट्री हुई सलमान खान की मुह से वाह वाह निकल गया।
फ़िल्म पूरी तरह से देश भक्ति पर आधारित है सलमान खान की इंट्री से लेकर उनका हर सीन सिटी बजाने पर मजबूर करता है साथ ही कटरीना कैफ भी आपको इस फ़िल्म में इतनी खूबसूरत लगेंगी की पूछिये मत खूबसूरती की वजह उनका मेकअप नही बल्कि उनकी देश भक्ति है।फ़िल्म में जैसी गज़ब की शुरुआत वैसा ही अंत देख कर मज़ा आया और पैसा वसूल हुआ यहां भारत और पाकिस्तान के उद्देश्य को भी बखूबी बताया गया है जो है आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई।
यश राज का प्रोडेक्शन हर बार सुपर डुपर हिट देता है ये तो पता था पर वतन से प्रेम पर आधारित फिल्म भी इतनी जबरदस्त हिट होगी ये देखने के बाद पता चला वाकई हमारी तरफ से हैड्स आफ यश राज प्रोडक्शन को और हैड्स आफ सलमान और कटरीना को कमाल की अदाकारी और कमाल की पिचराइजेशन के लिए।