भट्ट के ट्वीट पर ट्रोल हुए केजरीवाल
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक ट्वीट रीट्वीट कर दिया। इसके बाद ट्विटर ट्रोल सक्रिय हो गए और इस पर उनके जमकर मजे लिए। दरअसल यह ट्वीट महेश भट्ट का था जिस पर केजरीवाल की खिंचाई हो गई। यहां तक कि उनके इस रीट्वीट को ‘सीक्रिट मेसेज’ तक करार दे दिया गया। फिल्मकार महेश भट्ट ने एक शेर ट्वीट किया था- खामोश मिज़ाजी हमें जीने नहीं देगी, इस दौर में जीना है तो कोहराम मचा दे।