वाराणसीः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जन्मदिन पर आयोजित रैली में भाग लिया। अपना दल के तरफ से सोनेलाल पटेल की जन्मदिन पर आयोजित “जन स्वाभिमान रैली” को सीएम योगी ने संबोधित किया।
अपना दल के संस्थापक दिवंगत सोनेलाल पटेल की 68वीं जयंती के मोके पर उनकी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की वाराणसी में आयोजित ‘जन स्वाभिमान रैली’ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘भाजपा ने 26 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया, गेंहू खरीद प्रणाली में पारदर्शिता को लाया गया। किसी भी तरह का भेदभाव न हो इसलिए पूरे प्रदेश में विद्युत वितरण की समान व्यवस्था लागू की गई।
सपा के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का नाम लिए बिना सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश के 75 में सिर्फ 5 जिलों में बिजली मिलती थी। 70 जिलों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलती थी। हमारी सरकार ने सभी 75 जिलों में बिजली का समान वितरण किया। यह असली सामाजिक न्याय है।’
इससे पहले सीएम योगी सर्किट हाउस में पहुचें और वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। प्राधनमंत्री के संसदीय क्षेत्र में योगी ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए कहा कि ‘सरकार गांव और शहरों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का पूरा प्रयास कर रही है। अब राज्य में 8000 हजार ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं। लोगों को समुचित बिजली प्राप्त हो इसकी व्यवस्था सरकार कर रही है।
योगी ने कहा कि “इन सौ दिनों में सरकार ने राज्य के 60 लाख परिवार को बिजली कनेक्शन दिया है जो अभी तक उपभोक्ता नहीं थे। इस दौरान उन्होंने शहरी गरीब उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा सरकार किसानों और महिलाओं की सुरक्षा के इन सौ दिनों में बेहतर कदम उठाए हैं”।
महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार इसको लेकर संकल्पित है। एंटी रोमियो अभियान सतत चलने वाल प्रक्रिया है। योगी ने कहा कि आंकड़ों से समस्या का समाधन नहीं होता है।
योगी ने कहा कि “गोसेवा सनातन हिन्दू धर्म की परंपरा है। इसमें सभी को आगे आना चाहिए। गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है। हिंसा करने वालों पर कार्रवाई निश्चित है”।
योगी ने अखिलेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा की सत्ता से बेरोजगार हुए लोग कुछ भी आरोप लगाते हैं। गोमती रिवर फ्रंट में जमकर लूट हुई है। इसकी सीबीआई जांच की जाएगी।
भारत की पहचान ताजमहल से नहीं, भारत की परंपरा को ताजमहल से जोड़ना गलत है।
सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर की उम्मीद रखना अच्छी बात है। भारत की न्याय व्यवस्था पर सभी को विश्वास है। आपसी सहमति बनाने की कोशिश जारी है। यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। पहले राज्य में एफआईआर तक नहीं होती थी लेकिन अब एफआईआर दर्ज कर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं।