लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-विमल किशोर। महर्षि वाल्मीकि जयंती अवसर पर युवा सोच समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार ने शनिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ.रीता बहुगुणा जोशी उत्तर प्रदेश सरकार के उनके स्थित निवास पर रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि का प्रतिक चिन्ह भेट किया गया।
वाल्मीकि समाज युवा मोर्चा द्वारा दिये गए स्मृति चिन्ह ग्रहण करने के उपरांत कैबिनट मंत्री रीता बहुगुणा ने वहां मौजूद समस्त पदाधिकारोयों को ये भरोसा भी दिलाया कि सरकार वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए हर सम्भव मदद करेगी उन्होंने कहा कि इस समाज ने काफी संघर्ष किया है जो व्यर्थ नही जाएगा और पहले से अब की स्थिति में आया बदलाव भी इस बात की गवाही दे रहा है ।
जिसमें समिति के पदाअधिकारी सलाहकार रमेश चन्द्र यादव,महामंत्री लेखराम, भाजपा मण्डल चार के अध्यक्ष अम्बेश मिश्रा और युवा सोच सेवा समिति के पदाधिकारी मैजूद रहे।